संकल्प की शक्ति क्या है? संकल्प शक्ति हमारे जीवन में कैसे काम करती है? ( Does our thoughts affect life)
![]() |
| संकल्प शक्ति |
दोस्तों आज हम जानेंगे संकल्प की शक्ति के बारे हम सुबह उठने से लेकर रात्रि में सोने तक ना जाने कितने प्रकार मन में संकल्प चलाते रहते हैं व्यर्थ सोचते रहते हैं। हम अपने बारे में तथा दूसरों लोगों के बारे में अच्छा या बूरा सोचते हैं। क्या हमारे हर सोच में कोई शक्ति होती है? , हर संकल्प में शक्ति होती है? इसका जवाब है हां हमारे हर संकल्प (विचार) में शक्ति होती है यह शक्ति तरंग (vibration) के रूप में होती है।
संकल्प शक्ति कैसे क्या है ? यह कैसे काम करती है?
जो भी मन में सोचते हैं जो विचार करते हैं उस में शक्ति होती है हर संकल्प (विचार) करने पर तरंग उत्पन्न होता है जो सबसे पहले ब्रह्मांड में जाते हैं और वहां से वापस लौट कर आते हैं और हमारे आस के वातावरण, परिस्थिति को प्रभावित करता है। संकल्प के दो रुप है । एक है स्थूल शब्द जो मुख द्वारा सुनाते है तथा कानो द्वारा सुनते है ।दूसरे शब्द वह होते है जो स्थूल शब्द है उनका सूक्ष्म रुप जो मन में उठ रहे होते है जिसे हम भावना वा इच्छा कहते है । इस भावना और इच्छा के द्वारा शब्द निकल रहे है ।
हम जैसा सोचते हैं, हमारी सोच जैसा होगा उसी प्रकार की तरंगें उत्पन्न होगी और संकल्प से उत्पन्न वैसा प्राप्त करते हैं हमें सदैव पॉजिटिव सोचना चाहिए ठीक है। जब हम दूसरों के लिए के बारे में ग़लत या बूरा सोचते हैं तो इस सोच की तरंग सबसे पहले ब्रम्हाण में जाएगी और वहां से हजार गुणा होकर हमारे पास वापस लौटती है|
जो हमने दूसरे के प्रति अच्छा या बूरा सोचा था उसका प्रभाव सबसे पहले हम पर होता है उस व्यक्ति पर तो बाद में होगा लेकिन हमारे द्वारा हम जो भी संकल्प (विचार) करते हैं उसका प्रभाव हमारे जीवन में पड़ता है।हम आज जहां भी है जैसे भी है यह हमारे सोच और कर्मों का फल है ।
जो हमने दूसरे के प्रति अच्छा या बूरा सोचा था उसका प्रभाव सबसे पहले हम पर होता है उस व्यक्ति पर तो बाद में होगा लेकिन हमारे द्वारा हम जो भी संकल्प (विचार) करते हैं उसका प्रभाव हमारे जीवन में पड़ता है।हम आज जहां भी है जैसे भी है यह हमारे सोच और कर्मों का फल है ।
पहचानिए अपने संकल्प शक्ति को
आज वैज्ञानिक युग में समझा जाता है की सबसे बड़ी शक्ति एटामिक शक्ति है लेकिन इससे भी बड़ी एक शक्ति हमारे अंदर है वह है हमारी संकल्प शक्ति। हर नकारात्मक या सकारात्मक विचार के साथ उसी प्रकार का नकारात्मक या सकारात्मक प्रकंपन वातावरण में फैलता है।
इन तरंगों को भले ही स्थूल आंखों से देखा नहीं जा सकता लेकिन इनकी शक्ति ही पूरी दुनिया में काम कर रही है जैसे संकल्प अंदर चलते हैं वैसे ही बाह्य जगत बनना शुरू हो जाता है। इसलिए हमें अपने संकल्प शक्ति को पहचान कर और इसका प्रयोग कर अपने जीवन को तथा दूसरों के जीवन को सुखमय बना सकते हैं।
इन तरंगों को भले ही स्थूल आंखों से देखा नहीं जा सकता लेकिन इनकी शक्ति ही पूरी दुनिया में काम कर रही है जैसे संकल्प अंदर चलते हैं वैसे ही बाह्य जगत बनना शुरू हो जाता है। इसलिए हमें अपने संकल्प शक्ति को पहचान कर और इसका प्रयोग कर अपने जीवन को तथा दूसरों के जीवन को सुखमय बना सकते हैं।
सोच अशांत तो बाहर भी अशांति
आज पूरे विश्व में ज्यादातर लोगों के विचार नकारात्मक चल रहे हैं इसलिए उनके नकारात्मक पर प्रकम्पनों से भौतिक जगत में बहुत कुछ नकारात्मक ही हो रहा है। हमारी सोच अशांत है तो बाहर भी अशांति है सोच में हलचल है तो बाहर प्रकृति में भी हलचल है । कमियों, कमजोरियों और विकारों के साथ हमारी भीतरी युद्ध चलता रहता है तो बाहर भी हर जगह लड़ाई झगड़े हो रहे हैं, चाहे वह गृह युद्ध या एक देश का दूसरे देश के साथ झगड़ा है।
हर संकल्प हमारे जीवन को प्रभावित करता है जैसा हमारा सोच होगा, वैसा ही हमारा जीवन होता है जिस प्रकार हम सोचते हैं वैसे ही हम बन जाते हैं। जब हम किसी व्यक्ति, वस्तु, या परिस्थिति के बारे में सोचते हैं तो वह आकर्षण के नियम अनुसार हमारे जीवन में वही घटना घटित होने लगती है।
हर संकल्प हमारे जीवन को प्रभावित करता है जैसा हमारा सोच होगा, वैसा ही हमारा जीवन होता है जिस प्रकार हम सोचते हैं वैसे ही हम बन जाते हैं। जब हम किसी व्यक्ति, वस्तु, या परिस्थिति के बारे में सोचते हैं तो वह आकर्षण के नियम अनुसार हमारे जीवन में वही घटना घटित होने लगती है।
प्रकृति का नियम है जैसा हम सोचते हैं ,जैसा हम कर्म करते हैं वैसे ही फल हमें प्राप्त होते हैं। यह नियम जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में काम करता है । उदाहरण स्वरुप अगर कोई व्यक्ति जिसे गंभीर बीमारी है और उसका इलाज चल रहा फिर भी वह व्यक्ति अपने मन में बार-बार नकारात्मक सोचता है जैसे- मैं बहुत बीमार हूं , पता नहीं मैं कब ठीक होउंगा, कही मुझे यह हो गया तो इत्यादि के व्यर्थ और नकारात्मक संकल्प अपने मन में सोचता रहता है।
जिसके परिणामस्वरूप उसकी बीमारी बढ़ भी सकती है व उसे स्वस्थ होने में अधिक समय लग सकता है । अगर इसी परिस्थिति में कोई दूसरा व्यक्ति जिसे भी पहले व्यक्ति की तरह गंभीर बीमारी है फिर भी सकारात्मक सोचता जैसे- "मैं स्वस्थ हूं", "मैं सुखी हूं", और अच्छी किताबें पढ़ता है मन को व्यर्थ से मुक्त रखता है तो परिणाम स्वरूप वह उस व्यक्ति जो नकारात्मक सोचता हैं उसकी तुलना जल्दी स्वस्थ हो जाता है और हमेशा सुखी रहता है।
जिसके परिणामस्वरूप उसकी बीमारी बढ़ भी सकती है व उसे स्वस्थ होने में अधिक समय लग सकता है । अगर इसी परिस्थिति में कोई दूसरा व्यक्ति जिसे भी पहले व्यक्ति की तरह गंभीर बीमारी है फिर भी सकारात्मक सोचता जैसे- "मैं स्वस्थ हूं", "मैं सुखी हूं", और अच्छी किताबें पढ़ता है मन को व्यर्थ से मुक्त रखता है तो परिणाम स्वरूप वह उस व्यक्ति जो नकारात्मक सोचता हैं उसकी तुलना जल्दी स्वस्थ हो जाता है और हमेशा सुखी रहता है।
समस्या का मनन ना करें समाधान सोचें
बचपन से लेकर अब तक माता-पिता शिक्षक ने सब कुछ सिखाया चलने से लेकर उठना ,बैठना बात करना हर चीज़ सिखाई इन लेकिन कभी यह नहीं सिखाया की सोचना कैसे हैं। तो इसके लिए हमें कुछ बातों को याद रखना है। एक तो यह है कि जो कुछ हमारे साथ हो रहा है उसके जिम्मेदार हम स्वयं ही हैं हमने ही खुशी से बीज बोया था, अब फसल को भी खुशी से स्वीकार करें। जीवन में कोई भी घटना बिना कारण नहीं होती। हम जैसा किसी के साथ करते आए थे, बिल्कुल वैसा ही हमारे साथ हो रहा है और यह बहुत कल्याणकारी है। इसलिए शिकायत की कोई वजह नहीं रह जाती। जैसी परिस्थिति आई है शांत मन से स्वीकार करें और समस्या का मनन करने की बजाय समाधान को सोचें।
सुबह दे मन को शक्तिशाली संकल्प
सुबह की शुरुआत हमें सुंदर और श्रेष्ठ संकल्प से करना चाहिए। इससे हमे पूरा दिन अच्छा अनुभव होता है। नकारात्मक विचार आएंगे जरूर लेकिन उन्हें सकारात्मक विचारों से बदल दे सुबह उठकर अपने मन को शक्तिशाली संकल्प दे मैं"बहुत सुखी हूं","मैं शांत हूं", मैं"सौभाग्यशाली हूं","मैं स्वस्थ हूं", भगवान सदैव मेरे साथ है, मैं अपनी परिस्थितियों से ऊपर हूं।
मैं अपनी शक्ति से हर परिस्थिति को सहज ही पार कर सकता हूं,मेरे साथ जो भी होता है अच्छा ही होता है,अच्छे के लिए ही होता है। मेरे साथ जो हुआ,अच्छा हुआ ,अच्छे के लिए ही हुआ, आगे मेरे साथ जो भी होने वाला है वह भी अच्छा ही होगा। "मेरे साथ कुछ भी बुरा हो ही नहीं सकता" ऐसे ही शक्तिशाली संकल्प विचारों से जो तरंगे बाहर फैलती है उनसे हमारी परिस्थितियां सचमुच बदलने लगती है।
मैं अपनी शक्ति से हर परिस्थिति को सहज ही पार कर सकता हूं,मेरे साथ जो भी होता है अच्छा ही होता है,अच्छे के लिए ही होता है। मेरे साथ जो हुआ,अच्छा हुआ ,अच्छे के लिए ही हुआ, आगे मेरे साथ जो भी होने वाला है वह भी अच्छा ही होगा। "मेरे साथ कुछ भी बुरा हो ही नहीं सकता" ऐसे ही शक्तिशाली संकल्प विचारों से जो तरंगे बाहर फैलती है उनसे हमारी परिस्थितियां सचमुच बदलने लगती है।
अगर हम अपने मन के विचारों को सही दिशा दे । तो आंतरिक संचार बदलने लगता है तो वह संसार भी स्वतः ही बदल जाता है। हम अपने कड़े संस्कारों को बदलने में सहज ही सक्षम हो जाते हैं साथ ही सामने वाले व्यक्ति को भी सकारात्मक प्रकंपन देकर बदला जा सकता है। यह एक बहुत ही अद्भुत तरीका है।
बिना कुछ कहे हम अपने आसपास के लोगों को शुभ संकल्पों की शक्ति से बदलने लगते हैं।सकारात्मक परिणाम हमें मिलने लगते हैं और काम भी संभव होने लगते हैं। तो आज से हम जो भी संकल्प करेंगे या फिर जो भी हम अपने मन में सोचेंगे अपने लिए और दूसरों के प्रति सदैव अच्छा सोचेंगे जैसा हम अपनी जिंदगी में पाना चाहते हैं,जैसा हम बनना चाहते हैं उसी प्रकार के विचार अपने मन में क्रिएट करेंगें तो निश्चित ही हमें जीवन में सफलता अवश्य मिलेगी।
बिना कुछ कहे हम अपने आसपास के लोगों को शुभ संकल्पों की शक्ति से बदलने लगते हैं।सकारात्मक परिणाम हमें मिलने लगते हैं और काम भी संभव होने लगते हैं। तो आज से हम जो भी संकल्प करेंगे या फिर जो भी हम अपने मन में सोचेंगे अपने लिए और दूसरों के प्रति सदैव अच्छा सोचेंगे जैसा हम अपनी जिंदगी में पाना चाहते हैं,जैसा हम बनना चाहते हैं उसी प्रकार के विचार अपने मन में क्रिएट करेंगें तो निश्चित ही हमें जीवन में सफलता अवश्य मिलेगी।
आशा करता हूं आप सभी को यह लेख बहुत पसंद आया है। और बहुत अच्छी जानकारी आपको पढ़ने को मिली है। ऐसे ही संकल्प की शक्ति और संकल्पों की शक्ति का प्रयोग और जीवन से जुड़ी ज्ञानवर्धक लेख पढ़ने के लिए और हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आप हमारे ब्लाग को free में email subscribe कर लिजिए जिससे आपको नये पोस्ट की जानकारी सबसे पहले आपके ईमेल में प्राप्त हो सके। आपको यह लेख अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों और मित्रों के साथ शेयर जरुर करें। कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में लिखे धन्यवाद।




एक टिप्पणी भेजें